मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हटा में हुआ मेगा शिविर, विकास योजनाओं और कृषि उपकरणों का हुआ प्रदर्शनी!!
हटा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय मेगा शिविर का हुआ आयोजन
आज हटा जनपद में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन किया गया है, यह अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा है। हर विकासखंड में एक-एक मेगा शिविर लग रहा है। इसी क्रम में पहला मेगा शिविर दमोह विकासखंड में लगाया गया था, यह दूसरा मेगा शिविर हटा में लगा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और शहरी वार्डो से नागरिक उपस्थित हुए हैं, अलग-अलग हितग्राही मूलक योजनाएं जो मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत है, उससे संबंधित आवेदन लोग लेकर आए हैं, जिनकी समस्याओं का निराकरण किया गया है। यहां पर एसडीएम और तहसीलदार ने एक अच्छा काम किया है कि शिविर में सीएम हेल्पलाइन के आवेदकों को भी बुलाया है, बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन के आवेदक भी आए हैं, उसमें राजस्व और दूसरे विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
जो मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का उद्देश्य था कि लोगों से आवेदन भी प्राप्त किए जाएं और उनको तत्काल लाभ भी दे दिया जाए, इन दोनों उद्देश्यों की पूर्ति का प्रयास मेगा शिविर में किया गया है। यहां पर किसानों से संबंधित बहुत से कृषि उपकरण का प्रदर्शन भी किया जा रहा है, जैविक खेती के ऊपर भी स्टॉल लगे हैं, अलग-अलग योजनाओं के स्टॉल लगे हैं। विधायक श्रीमती खटीक के द्वारा कई सारे स्व-सहायता समूह को ऋण अनुदान वितरण किया गया है, इससे स्व-सहायता समूह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकते हैं, इसके अलावा जो समूह जैविक और प्राकृतिक खेती से जुड़े हैं, उनको जिला स्तर पर मार्केट उपलब्ध कराया गया है, अभी तक चार जैविक हाट लगे हैं, उसमें लगभग 2 लाख रुपए की बिक्री इन समूह की हुई है, यह समूह बड़ी संख्या में जैविक हाट में आ रहे हैं। यहां पर देखा है कि कुछ पत्तल दोना बनाने वाले समूह भी आए हैं, कोंदों-कुटकी की फसल को लेकर भी समूह आए हैं, इसके अलावा मिट्टी से बने कुल्हड़ भी आए हैं। यहां पर अलग-अलग मदों के अंतर्गत सहायता दी जाएगी ताकि इन्हें मार्केट उपलब्ध हो सके।
14 जनवरी तक महाराष्ट्र के जलगांव में अंतर्राष्ट्रीय किसान मेला आयोजन किया जा रहा, जिले के इच्छुक युवा किसानो को भेजने की व्यवस्था शासन स्तर पर की जा रही हैं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका और महिला बाल विकास आदि के स्टॉल का भी अवलोकन किया। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए उत्पाद देखे और इनकी लागत, विक्रय, लाभ की जानकारी ली।
शिविर में वर्तन मांजने का गुंजा खरीदकर दुर्गा पटेल को 10 रूपये का डिजिटल भुगतान भी किया। कृषि कल्याण विभाग के स्टॉल पर मैन्युअल सीड ड्रिल मशीन, पावर वीडर, मशीनों के उपयोग, किसानों को सब्सिडी, कीमत और मशीनों के कार्य की जानकारियां ली, कृषि कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी में प्रकाश प्रपंच यंत्र का भी प्रदर्शन कर बताया गया। इस मशीन में मख्खियां और कीट उड़कर इसमें फंस जाते हैं, जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा कर पाते हैं। स्टाल पर जैविक कृषि करने वाले युवाओं ने वर्मी कम्पोस्ट, जैविक दवाओं आदि की जानकारी देकर लाभ बताए। कुंवरपुर निवासी किसान ने बताया कि वे 15 एकड़ में जैविक कृषि कर बढ़ावा दे रहे हैं।
- The News Grit, 06/01/2025
Comments
Post a Comment