Skip to main content

Posts

Showing posts with the label fraud

RBI ने रेपो रेट में की साल में दूसरी बार 25 बे‍सिस की कटौती!!!!

नकली नोटों से सावधान, सागर गोपालगंज क्षेत्र में 200 रू. का नकली नोट चला!!!

  हाल ही में गोपालगंज क्षेत्र में एक 200 रुपए का नकली नोट चलने की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि नोट देने वाला और लेने वाला दोनों ही अंजान रहे होंगे कि यह नोट नकली था। हो सकता है कि नोट देने वाला जान-बूझकर इसे चलाकर चलता बना हो , या फिर ये घटना अनजाने में हो गई हो। हालांकि , यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में है। नकली नोटों का चलन अब तेजी से बढ़ता जा रहा है , और ऐसे में हमें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। नकली नोटों के फैलने से सिर्फ वित्तीय नुकसान ही नहीं , बल्कि समाज में भरोसा भी टूटता है। नकली नोटों की पहचान कैसे करें ? नकली नोटों को पहचानना अब पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है , लेकिन फिर भी कुछ प्रमुख संकेतों को ध्यान में रखकर इन्हें पहचाना जा सकता है: पानी का चिह्न : असली नोटों में एक पानी का चिह्न होता है , जिसे हल्की रोशनी में देखा जा सकता है। यह चिह्न नकली नोटों में नहीं होता। सुरक्षा धागा : असली नोटों में एक सुरक्षा धागा होता है जो पूरी नोट के भीतर से निकलता है। यह धागा नकली नोटों में नहीं होता या फिर उसकी गु...