Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cleanness

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य!!!!

जल संरक्षण के लिए जल गंगा जल संवर्धन अभियान की शुरूआत!!!!!

मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा जल बचाओं की मुहीम के लिए किए जा रहे प्रयास 30 मार्च 2025 से ‘जल गंगा जल संवर्धन अभियान’ की शुरूआत होगी, जो तीन माह के लिए चलेगा और यह 30 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान की थीम ‘जन सहभागिता से जल स्‍त्रोतों का संवर्धन एवं संरक्षण’ रखी गई है। इस थीम के अनुसार लोगों को जल को संरक्षण के बारे में शिक्षित करना है जिससे जलचक्र, जल प्रदूषण, जल का सदउपयोग करना, जल व्‍यर्थ न करना शामिल है।  ‘जल है तो कल है’ जैसे नारों को सत्‍यापित करने के लिए कार्य करना जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण किया जा सके। और सभी लोगों की भागीदारी इसे सफल बनाती है। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जल गंगा जल संवर्धन अभियान के लिए बैठक कि गई जिसमें उन्‍होने कहा है-  इस अभियान के अनुसार जल संरक्षण को बचाने के लिए व्‍यापक गतिविधियां चलाई जा रही है। अभियान में वर्षा जल संचयन जल स्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपने पर विशेष जोर दिया जाए। सभी विभाग जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें। अभियान के अंतर्गत जल संचयन की व...

मूम्बा महोत्सव 2025 – यारा नदी के किनारे उत्साह और परंपरा का जश्न!!!!

मूम्बा महोत्सव ( 71st Moomba Festival) मेलबर्न , ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा मुफ्त सामुदायिक उत्सव है। मूम्बा महोत्सव 2025 का आयोजन 6 से 10 मार्च 2025 तक मेलबर्न , ऑस्ट्रेलिया में यारा नदी के किनारे एलेक्जेंड्रा गार्डन और बिर्रारुंग मार में किया गया था , जो प्रतिवर्ष मार्च महीने में लेबर डे लंबे सप्ताहांत के दौरान आयोजित किया जाता है। 1955 में शुरू हुआ यह महोत्सव मेलबर्न की सांस्कृतिक पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।   मूम्बा महोत्सव की शुरुआत पहला मूम्बा 15 दिनों का उत्सव था जिसे आधिकारिक तौर पर 12 मार्च 1955 को राज्य के गवर्नर सर डलास ब्रूक्स द्वारा खोला गया था। उद्घाटन कार्यक्रम में आतिशबाजी का प्रदर्शन , परेड , विंटेज कार प्रदर्शन , हेनले रोइंग रेगाटा , " लॉर्ड मेयर की हाउसबोट" सहित नदी की झांकियां , साइकिल रेस , कूयोंग में टेनिस , विक्टोरियन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा और रॉयल फिलहारमोनिक गायक मंडली के प्रदर्शन सहित संगीत कार्यक्रम , मूम्बा की रानी का राज्याभिषेक और नदी के किनारे कार्निवल शामिल थे। स्वान्सटन स्ट्रीट पर उद्घाटन मूम्बा परेड देखने के लिए 25,000 लोग आए थे...

वर्ल्ड वेटलैंड डे 2025: रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में वेटलैंड संरक्षण अभियान

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में 18 जनवरी 2025 को विश्व वेटलैंड दिवस 2025 के अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत वेटलैंड संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में "प्रोटेक्टिंग वेटलैंड फॉर आवर कॉमन फ्यूचर" थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एल. घोरमारे द्वारा वेटलैंड की परिभाषा से हुआ। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. अरुण वैद्य ने आद्रभूमियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इको क्लब प्रभारी डॉ. जयश्री सूर्यवंशी ने वेटलैंड के प्रकार और उनके पर्यावरणीय प्रभाव की जानकारी दी। वहीं , डॉ. शिव कुमार कौरव ने वेटलैंड सेवाओं , मध्य प्रदेश के वेटलैंड्स और उनके कार्यों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में डॉ. श्रुति गौतम और डॉ. शोभा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शपथ ग्रहण कार्यक्रम तथा शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से आद्रभूमि संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजन में नीतीश गौतम और राजा तिवारी का विशेष योगदान रहा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ और छात्रों ...

"ई.एफ.ए. पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय में हुआ करियर काउंसलिंग मेला: छात्रों को मार्गदर्शन और सफलता के रास्ते दिखाए गए"!

पं. रविशंकर शुक्ल विद्यालय में एक शानदार करियर काउंसलिंग मेला आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्राओं और छात्रों को उनके भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए सही दिशा दिखाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बैंकिंग, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, कॉम्पिटीशन एग्जाम, और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी दी गई। एसबीआई ब्रांच मैनेजर श्री नवाथे और केंद्रीय बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर श्री राजेश जैन ने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार अध्ययन करने और शिक्षा से जुड़ी विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया। श्री नवाथे ने यह भी सलाह दी कि विद्यार्थी वही करें जो उन्हें पसंद हो, क्योंकि जब रुचि होती है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। सीए अमितेश ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और खुद के व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सुझाव दिए। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की दिशा में किस तरह की तैयारी की जानी चाहिए, इस पर भी बात की। इस काउंसलिंग मेल...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान: सागर शहर का नया कदम!!!

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत "मेरा शहर मेरी पहचान" के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के सागर में स्वच्छता की गागर अपनों सागर अभियान का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। शीतला माता मंदिर तिराहा इस ऐतिहासिक पहल का साक्षी बना, जहां कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विशेष अतिथियों और नागरिकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम की मुख्य झलकियां: अर्जुन रथ और स्टेप फाउंटेन का अनावरण कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, और विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मिलकर अर्जुन रथ और स्टेप फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस पहल ने सागर की स्वच्छता यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर जोड़ा। स्वच्छता रैली का शुभारंभ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वच्छ भारत मिशन की कल्पना अब साकार हो रही है। विकास कार्यों की सराहना विधायक शैलेंद्र जैन ने शीतला माता मंदिर क्षेत्र में किए गए सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्थान "घूरे...

टीकमगढ़ के जैविक बाजार में मशरूम और मशरूम से बनें उत्पाद बना आकर्षण का केंद्र!!

टीकमगढ़ , मध्य प्रदेश का खूबसूरत जिला , न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है , बल्कि हाल ही में यह जिला एक विशेष आयोजन के कारण चर्चा में है – "जैविक बाजार"। यह आयोजन टीकमगढ़ के कलेक्टर की पहल पर किया गया , जिसमें ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला और शहरवासियों को शुद्ध , स्वास्थ्यवर्धक और जैविक उत्पादों तक पहुंचने का अवसर। इस अनोखी पहल ने जिले के लोगों को जैविक उत्पादों के महत्व से परिचित कराने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी समुदायों के बीच मजबूत कड़ी भी स्थापित की। ग्रामीण हुनर का अद्भुत प्रदर्शन टीकमगढ़ और आसपास के गांवों के स्थानीय किसानों और उद्यमियों ने इस जैविक बाजार में भाग लिया और अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए। इन उत्पादों की खासियत यह थी कि ये पूरी तरह जैविक और घर पर तैयार किए गए थे। यह बाजार न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का माध्यम बना , बल्कि यह भी साबित किया कि ग्रामीण भारत के पास कितनी विविधता और गुणवत्ता है। आइए जानते हैं इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण: मशरूम:   इस जैविक बाजार में स्थानीय किसानों द्वारा उगाए गए ताजे...

फूड फोर्टिफिकेशन कार्यशाला: पोषण से भरपूर जीवन की ओर एक कदम ईट राईट चैलेंज फेज-4 के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन!!

सागर, मध्य प्रदेश में स्वस्थ और पोषणयुक्त भोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईट राईट चैलेंज फेज-4 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा यह पहल की गई। यह कार्यशाला पं. दीनदयाल शासकीय आर्ट्स और कॉमर्स महाविद्यालय में आयोजित हुई, जिसमें खाद्य फोर्टिफिकेशन की भूमिका, महत्व, और इसके लाभों पर चर्चा की गई। न्यूट्रीशन इंटरनेशनल के तकनीकी सलाहकार श्री माधव ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को फोर्टिफाइड फूड का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि दूध, खाद्य तेल, नमक, और चावल जैसे खाद्य पदार्थों में फोर्टिफिकेशन के माध्यम से पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है। फास्ट फूड के स्थान पर श्री अन्न का उपयोग कार्यशाला में फास्ट फूड की जगह परंपरागत भारतीय अनाज जैसे राजगिरा, बाजरा, ज्वार, और मक्का के उपयोग पर जोर दिया गया। ये प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों से भरपूर हैं और हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से महाविद्यालय...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु सागर में स्वच्छता को प्रभावी बनाने के लिये युवा आये आगे।

  सागर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने और जन जागरूकता में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका :निगमायुक्त सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत स्थानीय छात्र-छात्राओं, रंगकर्मियों, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सहित शहर के ऊर्जावान युवाओं की बैठक आयोजित की गई। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री राजकुमार खत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित सभी युवाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण की थीम और उद्देश्य से परिचित कराया गया और विस्तार से जानकारी दी गई। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने बताया की नागरिकों की स्वच्छता चेतना को जगाकर जन जागरूकता लाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने बताया की सागर शहर उभरता हुआ स्मार्ट शहर है यहां नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये अत्याधुनिक तकनीकी अपनाते हुये तेजी से बुनियादी ढांचे में विकास किया जा रहा है। शहर पहले की अपेक्षा अधिक साफ-स्वच्छ और सुंदर होता जा रहा है। शहर विकास की दिशा में ही नागरिकों में स्वच्छता से जुडी आदतों का विकसित होना जरूरी है तभी हमारा सागर भी अन्य शहरों की तर...

Air Pollution and Sperm Quality: Linking infertility cases in metro cities of India !!!!!

                          Does Air Pollution deteriorate the Quality of Sperm and Sperm Count? Impact of Air Pollution on Fertility A Study entitled: " Impact of air pollution and heavy metal exposure on sperm quality: A clinical prospective research study " Conducted by  Abilash   D,   Sridharan   T. B of  Gene Cloning Technology Lab, School of Biosciences and Technology (SBST), Vellore Institute of Technology, Vellore -India  Findings on Sperm Quality: The results indicated that long-term exposure to air pollution significantly affects sperm quality. This was evidenced by alterations in the spermatogenesis cycle, morphological abnormalities observed through SEM, and impaired sperm motility. The study identified several specific morphological abnormalities in sperm samples, particularly in those with compromised fertility. Here are the key abnormalities observed:   Head Abnormalities : A...