Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anugunj

मालथौन में सिविल न्यायालय भवन का उद्घाटन डिजिटल न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम!!!!

स्कूल शिक्षा विभाग की सांस्कृतिक गतिविधियों में अभिनव पहल!!!!!

सागर में लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार शिक्षा विभाग के द्वारा अभिनव पहल करते हुए शासकीय विद्यालयों की छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए अनुगूंज कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें सागर जिले की एक दर्जन शालाओं में से 1006 छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के इस उत्साह से संपूर्ण महाकवि पद्माकर सभागार तालियों की गढ़गढ़ाहट से गूंज उठा। अनुगूंज कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत की अभिनव झलक दिखी। संयुक्त संचालक सागर संभाग डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार यह अनुगूंज कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सागर जिले की एक दर्जन शासकीय विद्यालयों की 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा। उन्होंने बताया कि शासकीय उ.मा.वि. बाघराज तिली स्कूल के द्वारा गणेश स्तुति एवं लावणी लोक नृत्य , शास. सी.एम. राइज म.ल.ब. कन्या उ.मा.वि.क्र. 1 सागर के द्वारा रस-रंजिनी नृत्य , शास. कन्या हाईस्कूल मकरोनिया के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत महारास नृत्य , रविशंकर कन्या उ.मा.वि. सागर के द्वारा महारास नृ...