भारतीय रेलवे का बड़ा तकनीकी कदम: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर तैनात हुआ ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एएससी अर्जुन’!!
स्वदेशी नवाचार और आधुनिक तकनीक के समन्वय का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करते हुए , भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क में पहली बार विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एएससी अर्जुन’ को तैनात किया है। यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्टेशन संचालन को और अधिक स्मार्ट व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह पहल जनसुविधा और सुरक्षा के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ‘एएससी अर्जुन’ विशेष रूप से यात्रियों की आवाजाही के सबसे व्यस्त समय में स्टेशन संचालन को सुचारु बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ( RPF) के कर्मियों के साथ मिलकर कार्य करेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ अनावरण इस अत्याधुनिक ह्यूमनॉइड रोबोट का अनावरण इंस्पेक्टर जनरल (आरपीएफ) आलोक बोहरा और संभागीय रेलवे प्रबंधक ललित बोहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संभागीय सुरक्षा कमांडेंट (आरपीएफ) ए.के. दुबे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा नवाचार-आधारित समाधानों और स्वद...