Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Repubicday

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

गणतंत्र दिवस पर गवेषणा संस्था द्वारा ध्वजारोहण, जर्नल और स्मारिका विमोचन का आयोजन!!

सागर, 26 जनवरी 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर गवेषणा संस्था ने अपने कल्पछाया परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ध्वजारोहण और दो महत्वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन रहा। ध्वजारोहण हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के दर्शनशास्त्र विभाग के प्रख्यात प्रोफेसर अम्बिका दत्त शर्मा के करकमलों से हुआ। राष्ट्रगान की मधुर धुन ने माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर 'The Journal of Scientific Discourse ' और 'गवेषणा स्मारिका' का विमोचन किया गया। यह गवेषणा संस्था के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसमें शिक्षा, विज्ञान और सामाजिक उत्थान को समर्पित इन प्रकाशनों का उद्देश्य समाज को प्रगतिशील विचारों और नवाचारी शोधों से जोड़ना है। जर्नल के चीफ एडिटर और हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के मानव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर राजेश गौतम ने प्रकाशनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "यह जर्नल न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज के लिए व्यावहारिक समाधान भी प्रस्तुत करेगा।" कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें डॉ...