Skip to main content

विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में चमका मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट!!

"आत्मनिर्भरता की मिसाल: माया विश्वकर्मा की सफलता की कहानी"

श्रीमती माया जी
सागर (रहली) :-
➡️खुशियों की दास्तां
➡️आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते क़दमों को आजीविका मिशन योजना ने दिए पंख।
➡️मेहनत, लगन और हुनर से माया विश्वकर्मा का जीवन हुआ रौशन।
    राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत, विभिन्न स्तरों पर संगठन और सहायता संरचनाओं के ज़रिए ग्रामीण गरीब परिवारों की आय बढ़ाने, उनकी वित्तीय स्थिति सुधारने, रोज़गार और स्व-रोज़गार के ज़रिए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।
    आत्मनिर्भरता की इसी मुहीम में अपने क़दमों को आगे बढाते हुए अपनी मेहनत और लगन से माया विश्वकर्मा ने स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपने जीवन को रौशन किया है।
    सागर जिले के रहली विकासखंड की श्रीमती माया विश्वकर्मा बताती हैं कि वे और उनके पति मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का पोलन पोषण करती थे। परन्तु उन्होंने कुछ समय पहले समूह से पैसा मिलने के बारे में सुना और समूह से मिलने वाले पैसों के उपयोग और लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
    इसके बाद श्रीमती माया समूह से जुड़ीं जिससे उन्हें बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध हुआ। उन्होंने उन पैसों का उपयोग करते हुए एक छोटी सी मनहारी की दुकान से शुरूआत की। उनकी दुकान चलने पर उन्हें प्रतिदिन 500-600 रू. की आमदानी होने लगी।
    श्रीमती माया विश्वकर्मा ने आगे बढते हुए अपने हुनर, मेहनत और लगन से काम किया। जिससे कुछ दिनों बाद उन्होंने अपनी दुकान में किराना सामान और एक फोटो काफी की मशीन भी रख ली और आज उनकी आय दोगुनी हो गई है। श्रीमती माया बताती है कि आजीविका मिशन की मदद से आज उनके परिवार में आय के साधन बढे़ और अब बच्चे भी अच्छे स्कूल में पढाई कर रहे है। उनके पास आज स्वयं का एक पक्का मकान और एक मोबाइल रिपेरिंग की दुकान सहित स्कूल मैजिक वाहन भी है।

- The News Grit, 18/10/2024

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...