Skip to main content

Posts

Showing posts with the label environmentalawareness

इंदौर में पहली बार टैंडम पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल, आसमान में उड़ान का रोमांच!!

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा (जिला बालाघाट) में इको क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय ट्राइबल आर्ट पेंटिंग कार्यशाला का सफल आयोजन!!

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय , परसवाड़ा (जिला बालाघाट) में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम एवं मिशन लाइफ के अंतर्गत इको क्लब द्वारा ट्राइबल आर्ट पेंटिंग की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यशाला में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री मनोज गड़पाल (बिंदु शैली आर्ट्स) एवं श्री संजय पंचेश्वर (गोंड पेंटिंग आर्ट) ने प्रतिभागियों को अपने कला-ज्ञान एवं अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने ट्राइबल आर्ट की ऐतिहासिक , सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ए. के. वैद्य ने इको क्लब के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला के महत्व एवं उसके शैक्षणिक लाभों को रेखांकित किया। वहीं इको क्लब प्रभारी डॉ. जयश्री सूर्यवंशी ने युवाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं जनजातीय कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ड...

रानी दुर्गावती महाविद्यालय, परसवाड़ा में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छात्रों ने लिया संकल्प , परसवाड़ा | रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय , परसवाड़ा में इको क्लब और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे की प्रेरणा से हुई , जिन्होंने स्टाफ और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ए. के. वैद्य ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। इको क्लब प्रभारी एवं वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में पीली मेहंदी , टर्मिनेलिया , लौंग और तेजपत्ता जैसे लगभग 20 औषधीय और उपयोगी पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस अभियान में बीएससी , बीए और एमएससी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 80 ...

रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय में गवेषणा की पहल: पुस्तक दान, वृक्षारोपण, ऑक्सीजन बैंक व लाइब्रेरी की सुविधा ओर कदम

सागर , 12 जून- शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण और समाज कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ‘गवेषणा मानवोत्त्थान पर्यावरण तथा स्वास्थ्य जागरूकता समिति’ ने आज रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय , सागर में एक बहुआयामी पहल की। इसके तहत न केवल शैक्षणिक पुस्तकों का दान किया गया , बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण और ऑक्सीजन बैंक की स्थापना के लिए भी पहल की है।        गवेषणा संस्था के अध्यक्ष श्री मनोहरलाल चौरसिया द्वारा विश्वविद्यालय को संस्था द्वारा प्रकाशित “द जर्नल ऑफ साइंटिफिक डिसकोर्स” के प्रथम और द्वितीय खंड सहित कृषि विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें कुलपति प्रो. विनोद कुमार मिश्रा व रजिस्ट्रार श्रीमती शक्ति जैन को भेंट की गईं , जो विशेष रूप से कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार मिश्रा , रजिस्ट्रार श्रीमती शक्ति जैन , कृषि संकाय के विज़िटिंग फैकल्टी डॉ. चंदन सिंह एवं अन्य फैकल्टी भी उपस्थित रहे। सभी ने गवेषणा के इस योगदान की   प्रशंसा की और इसे विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास और...