रानी दुर्गावती महाविद्यालय, परसवाड़ा में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छात्रों ने लिया संकल्प , परसवाड़ा | रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय , परसवाड़ा में इको क्लब और वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे की प्रेरणा से हुई , जिन्होंने स्टाफ और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ए. के. वैद्य ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। इको क्लब प्रभारी एवं वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. जयश्री सूर्यवंशी के नेतृत्व में पीली मेहंदी , टर्मिनेलिया , लौंग और तेजपत्ता जैसे लगभग 20 औषधीय और उपयोगी पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस अभियान में बीएससी , बीए और एमएससी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 80 ...