Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Barabanki

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

निजामपुर का वो पहला नाम, जिसने कक्षा 10वीं की दहलीज़ पार की!!!!

बाराबंकी जिले के एक छोटे से गांव निजामपुर में आज उम्मीद की एक नई किरण फूटी है। यह वह गांव है , जहां कोई भी 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया था। लेकिन पहली बार , इस गांव के एक लड़के ने 10 वीं की परीक्षा पास कर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि हासिल की है 15 साल के रामसेवक ने , जिसने 55% अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। उसने गरीबी , उपेक्षा और कठिन परिस्थितियों को चुनौती देते हुए न केवल अपने सपनों को जिंदा रखा , बल्कि पूरे गांव के भविष्य को भी एक नई दिशा देने का कार्य किया है। गांव की तस्वीर और हालात निजामपुर , बाराबंकी जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर दूर स्थित है। यह अहमदपुर ग्राम पंचायत का एक मजरा है , जहां कुल मिलाकर करीब 30 घर हैं और सभी दलित वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। गांव की कुल आबादी 250 से 300 के बीच है और यहां के अधिकतर लोग मजदूरी करते हैं – कुछ स्थानीय स्तर पर , तो कुछ बाहर जाकर। गांव में एक प्राथमिक स्कूल है और उसी के सामने एक छोटा-सा मंदिर। लेकिन शिक्षा का स्तर इतना पिछड़ा हुआ था कि गांव में आज तक कोई भी 10 वीं पास नहीं कर पाया था। पहली बार इस रेखा को पार किया है ...