Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anti-DrugCampaignIndia

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

स्वस्थ समाज की ओर एक दृढ़ संकल्प!!!!

आज का भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है – विज्ञान , तकनीक , शिक्षा , स्वास्थ्य और वैश्विक पहचान के क्षेत्र में। लेकिन इस विकास यात्रा में एक ऐसी सामाजिक चुनौती भी है , जो राष्ट्र की ऊर्जा , विशेषकर युवा शक्ति को भीतर से खोखला कर रही है – वह है नशे की लत । इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक और जन-सहभागिता पर आधारित पहल की शुरुआत की – नशा मुक्त भारत अभियान ( NMBA) । अभियान की शुरुआत और विस्तार 15 अगस्त 2020 को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था , तब इस दिन एक नई सामाजिक क्रांति की नींव रखी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किया गया नशा मुक्त भारत अभियान , प्रारंभ में 272 जिलों में लागू किया गया था। लेकिन इसकी सफलता और आवश्यकताओं को देखते हुए इसे 2022 में 372 जिलों तक विस्तारित किया गया और 2023 से देश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया। उद्देश्य नशा नहीं , नव निर्माण इस अभियान का मूल उद्देश्य केवल नशे से मुक्ति दिलाना नहीं , बल्कि समाज में वैज्ञानिक सोच , आत्म-विश्वास और जीवन मूल्यों को पुनर्स्थापित करना है। यह अभियान युवाओं को जागरूक...