Skip to main content

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

क्वाड की समुद्री रणनीति को नया बल – चार देशों के तटरक्षक बल एक ही जहाज पर!!

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, शांति और सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, क्वाड देशों – भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया – ने पहली बार संयुक्त रूप से समुद्र में एक विशेष मिशन की शुरुआत की है, जिसका नाम है क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’।

यह पहल चारों देशों के तटरक्षक बलों (Coast Guards) के बीच साझा अभ्यास, अनुभवों का आदान-प्रदान और परिचालन तालमेल को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस मिशन को "विलमिंगटन घोषणा" के तहत लागू किया गया है, जिसकी घोषणा सितंबर 2024 में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी।

मिशन की खास बातें

इस अभियान में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अधिकारी, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, अमेरिका के कोस्ट गार्ड जहाज 'USCGC STRATTON' पर सवार हुए हैं।

यह जहाज इस समय गुआम की यात्रा पर है और मिशन के तहत क्रॉस-एम्बार्केशन अभ्यास (Cross-Embarkation Mission) किया जा रहा है, जिसमें सभी देश एक-दूसरे के संचालन, तकनीक और प्रशिक्षण पद्धतियों को समझते हैं।

क्या है 'क्रॉस-एम्बार्केशन मिशन'?

इसका अर्थ है कि एक देश के तटरक्षक अधिकारी दूसरे देश के जहाज पर सवार होकर उस देश के तरीके, संचार प्रणाली, समुद्री निगरानी और संचालन तकनीक को सीखते हैं। इससे देशों के बीच विश्वास, समझ और संयुक्त तैयारी की भावना बढ़ती है।

भारत की भूमिका और दृष्टिकोण

भारत की ओर से इस मिशन में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard - ICG) भाग ले रहा है।
यह भागीदारी भारत के "सागर" सिद्धांत (SAGAR - Security and Growth for All in the Region) और हिंद-प्रशांत महासागर पहल (IPOI) को मज़बूत करती है। भारत इस पहल के माध्यम से क्षेत्रीय देशों के साथ क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता और समुद्री कानून के शासन पर बल देता है।

इस मिशन के प्रमुख उद्देश्य

·         साझा समुद्री निगरानी और डोमेन जागरूकता को मजबूत करना।

·         संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के माध्यम से चारों देशों की परिचालन क्षमता में सुधार।

·         अवैध गतिविधियों जैसे तस्करी, समुद्री डकैती, अवैध मछली पकड़ना आदि से निपटने में सहयोग।

·         क्षेत्र में एक स्वतंत्र, खुला, समावेशी और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था को बढ़ावा देना।

·         चारों देशों के बीच सैन्य से इतर रणनीतिक सहयोग को गहरा करना।

'क्वाड कोस्ट गार्ड हैंडशेक' – समुद्री सहयोग की नई शुरुआत

इस मिशन को भविष्य में एक दीर्घकालिक पहल की नींव के रूप में देखा जा रहा है, जिसे क्वाड कोस्ट गार्ड हैंडशेक’ कहा जा रहा है। इसका उद्देश्य है समुद्र में सहयोग, संवाद और सामूहिक लचीलापन (resilience) को बढ़ावा देना। यह पहल विशेष रूप से ऐसे समय में की गई है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा चुनौतियाँ, जैसे समुद्री सीमा उल्लंघन, अवैध शिकार और प्राकृतिक आपदाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में यह साझेदारी स्थायी समुद्री सहयोग का नया मॉडल प्रस्तुत करती है।

चारों देशों की तटरक्षक एजेंसियाँ

देश

तटरक्षक एजेंसी

भारत

Indian Coast Guard (ICG)

जापान

Japan Coast Guard (JCG)

अमेरिका

United States Coast Guard (USCG)

ऑस्ट्रेलिया

Australian Border Force (ABF)

  

क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ केवल एक सैन्य अभ्यास नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक है। यह पहल यह दर्शाती है कि क्वाड देश न केवल भू-राजनीतिक रूप से जुड़ रहे हैं, बल्कि समुद्र के जरिये साझा सुरक्षा और स्थिरता के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यह मिशन आने वाले वर्षों में अधिक जटिल और व्यावहारिक समुद्री अभियानों की नींव रखेगा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को अधिक सुरक्षित और सहयोगी बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

The News Grit, 01/27/2025

 

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...