Skip to main content

Posts

Showing posts with the label InspirationalYouth

FASTag के गलत इस्तेमाल पर NHAI सख्त – ‘Loose FASTag’ होंगे ब्लैकलिस्ट!

संघर्ष से सफलता तक: हर्षित शर्मा का सफर हर युवा के लिए सबक!!

मध्यप्रदेश के सागर जिले का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। मकरोनिया दूरसंचार कॉलोनी निवासी हर्षित शर्मा , होनहार युवा ने UPSC द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CAPF) की परीक्षा में ऑल इंडिया 26 वीं रैंक हासिल कर पूरे शहर , प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। 23 वर्षीय हर्षित शर्मा का चयन असिस्टेंट कमांडेंट ( ACP) के पद पर हुआ है , जो भारतीय सेना में कैप्टन और भारतीय पुलिस सेवा में ASP (Assistant Superintendent of Police) के समकक्ष पद है। यह उनके जीवन की पहली कोशिश थी , और उसी में उन्होंने अपार सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया। सेना की वर्दी से मिली प्रेरणा , मेहनत ने दिलाया मुकाम हर्षित के पिता दिनेश शर्मा , भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हवलदार हैं। उनका सपना था कि उनका बेटा एक दिन उनसे भी ऊँचे पद पर पहुँचे – और हर्षित ने उस सपने को साकार कर दिखाया। मां रश्मि शर्मा , एक गृहिणी हैं , जिन्होंने बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। हर्षित बताते हैं कि बचपन में अपने पिता को सेना की वर्दी में देखकर उनके मन में भी राष्ट्रसेवा का बीज अंकुरित हुआ। वे कहते हैं...