Skip to main content

Posts

Showing posts with the label greenammonia

FASTag के गलत इस्तेमाल पर NHAI सख्त – ‘Loose FASTag’ होंगे ब्लैकलिस्ट!

भारत में हरित हाइड्रोजन मिशन को नई दिशा, एसईसीआई ने जारी की बड़ी टेंडर योजना!!

भारत के हरित ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए , सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( SECI) ने ग्रीन अमोनिया की खरीद के लिए एक व्यापक और महत्वाकांक्षी निविदा जारी की है। यह निविदा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ( MNRE) के अधीन कार्यरत ' नवरत्न ' केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम द्वारा 7 जून 2024 को जारी की गई है , जिसका उद्देश्य देश के उर्वरक उद्योग को कार्बन-मुक्त करना है। 13 उर्वरक संयंत्रों के लिए 7.24 लाख टन ग्रीन अमोनिया का लक्ष्य एसईसीआई की यह निविदा राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन की “Strategic Interventions for Green Hydrogen Transition (SIGHT)” योजना के Mode 2A, Tranche I के अंतर्गत आती है। इसका उद्देश्य 13 चयनित उर्वरक संयंत्रों में प्रति वर्ष 7,24,000 टन ग्रीन अमोनिया की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। निविदा के अंतर्गत अंतिम बोली की तिथि 26 जून 2025 निर्धारित की गई है। एसईसीआई इस योजना के अंतर्गत मांग एकत्रीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ 10 वर्षों की अनुबंध अवधि के लिए दीर्घकालिक ऑफटेक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेगा। यह उत्पादकों को बाज़ार में स्थिरता प्रदान करेगा और ...