Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sicklecellanemia

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

भारत में दुर्लभ रक्त समूह वाले लोगों के लिए बड़ी पहल: ई-रक्त कोष से जुड़ेगा रेयर डोनर रजिस्ट्री!!

भारत में दुर्लभ रक्त समूह वाले लोगों को अब रक्त की खोज में जीवन , समय और खर्च बचाने में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। केंद्र सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश के "रेयर डोनर रजिस्ट्री" ( Rare Donor Registry of India - RDRI) को "ई-रक्त कोष" ( e-Rakt Kosh) से जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM) के अंतर्गत संचालित डिजिटल रक्त प्रबंधन प्रणाली का एक सशक्त विस्तार है। ई-रक्त कोष देश भर के ब्लड बैंकों , रक्त की उपलब्धता और रक्तदान शिविरों की सूचनाओं का केंद्रीय प्‍लेटफॉर्म है। अब जब दुर्लभ रक्त समूह वाले नागरिक इस प्‍ले टफॉर्म से सीधे जुड़ेंगे , तो उन्हें रक्त खोजने , ब्लड बैंक से संपर्क करने और आवश्यक जानकारी पाने में अभूतपूर्व सुविधा मिलेगी। इससे न केवल मरीजों की जान बचाई जा सकेगी , बल्कि रक्त बैंकों को भी स्टॉक प्रबंधन और डोनर नेटवर्किंग में सहायता मिलेगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोहेमेटोलॉजी ( NIIH) ने देश की चार साझेदार संस्थाओं के साथ मिलकर 4,000 से अधिक अत्यंत सावधानीपूर्...