Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ClimateMigration

FASTag के गलत इस्तेमाल पर NHAI सख्त – ‘Loose FASTag’ होंगे ब्लैकलिस्ट!

तुवालु के नागरिकों के लिए स्थायी ऑस्ट्रेलियाई निवास की राह खुली: जलवायु वीजा की ऐतिहासिक पहल!!

जलवायु परिवर्तन के कारण विस्थापन का सामना कर रहे छोटे द्वीपीय देशों के लिए एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने "पैसिफिक एंगेजमेंट वीज़ा" नामक एक विशेष जलवायु वीज़ा कार्यक्रम की घोषणा की है , जिसका पहला चरण 16 जून से शुरू हो चुका है। यह वीज़ा कार्यक्रम तुवालु जैसे जलवायु-संवेदनशील देशों के नागरिकों को स्थायी निवास की सुविधा देगा। ऑस्ट्रेलिया और तुवालु के बीच "फालेपिली यूनियन" नामक द्विपक्षीय समझौते के तहत शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य है जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते समुद्र स्तर से प्रभावित तुवालुवासियों को सुरक्षित और गरिमामय जीवन प्रदान करना। यह विश्व का पहला ऐसा समझौता है जिसमें किसी देश ने कानूनी रूप से यह    किया है कि यदि जलवायु परिवर्तन के कारण तुवालु की भूमि समुद्र में समा जाती है ,   तब भी उसकी संप्रभुता और राष्ट्र के रूप में अस्तित्व बना रहेगा। क्या है यह वीज़ा योजना ? इस वीज़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हर साल 280 तुवालु नागरिकों को यादृच्छिक लॉटरी ( random ballot) के ज़रिए चयनित किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 25 ऑस्ट...