Skip to main content

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान।

एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान।
33 म0प्र0 बटालियन एनसीसी सागर के अंतर्गत शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में एनसीसी दिवस के संबंध में आयोजित गतिविधियों के तहत रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय के द्वारा एनसीसी आफिस संभागीय आई टी आई सागर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


जिसमें 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कमान अधिकारी ले0 कर्नल अंशुमान शर्मा, ले0 प्रदीप कुमार उपाध्याय, सुबेदार कमलेश कुमार, बीएचएम अशोक कुमार, हवलदार सुनील, प्रशिक्षण अधिकारी श्री परमानंद
सेन, श्री विपिन तिवारी, श्री दीपक तिवारी, श्री विकास पारोचे, श्री राहुल रैकवार, श्री अंडर आफिसर रोहित गौंड, कैडेट उदय सिंह कुशवाहा, कैडेट हेमत काछी, कैडेट संयुक्त जैन, कैडेट अमन सिंह कुशवाहा,कैडेट अनिकेत काछी, कैडेट मनोज अहिरवार एवं अन्य कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि ले कर्नल अंशुमान शर्मा द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा इस महा कार्य को निरंतर किया जाता रहना चाहिए जिससे हर जरूतर मंद को रक्त आसानी से मिल सके, श्री सुनील देसाई प्राचार्य शासकीय संभागीय आई टी आई सागर द्वारा उपस्थित कैडेट/प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। डॉ एम के जैन रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए ब्लड डोनेट करने से सेहत को मिलते हैं ढेर सारे फायदे होते है एनसीसी दिवस पर प्रत्येक वर्ष एनसीसी युवा रक्तदान करते है।


श्री आर के दुबे ने कहा कि अगर आप रेगुलरली ब्लड डोनेट करते रहेंगे तो आप ब्लड प्रेशर की समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा रक्तदान करने से हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो सकता है। इस अवसर पर श्री नितिन खरे, उद्यमिता अधिकारी आई टी आई सागर, श्री संजय उइके, श्री सुनील सेन, श्री विनोद कुजूर, कु. रूचि जैन, श्री सोनू पटेल, श्री विकास अन्य आई टी आई स्टाफ एवं जिला चिकित्साल का स्टाफ उपस्थित रहा।

- The News Grit, 23/11/2024

Comments

  1. Great work 👏 👍, Donate blood🩸 ,Save lives🧬, Be a hero in someone's story today 🙂

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...