एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान।
33 म0प्र0 बटालियन एनसीसी सागर के अंतर्गत शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में एनसीसी दिवस के संबंध में आयोजित गतिविधियों के तहत रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय के द्वारा एनसीसी आफिस संभागीय आई टी आई सागर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ले कर्नल अंशुमान शर्मा द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा इस महा कार्य को निरंतर किया जाता रहना चाहिए जिससे हर जरूतर मंद को रक्त आसानी से मिल सके, श्री सुनील देसाई प्राचार्य शासकीय संभागीय आई टी आई सागर द्वारा उपस्थित कैडेट/प्रशिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। डॉ एम के जैन रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय द्वारा रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करते हुए ब्लड डोनेट करने से सेहत को मिलते हैं ढेर सारे फायदे होते है एनसीसी दिवस पर प्रत्येक वर्ष एनसीसी युवा रक्तदान करते है।
श्री आर के दुबे ने कहा कि अगर आप रेगुलरली ब्लड डोनेट करते रहेंगे तो आप ब्लड प्रेशर की समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा रक्तदान करने से हार्ट से जुड़ी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो सकता है। इस अवसर पर श्री नितिन खरे, उद्यमिता अधिकारी आई टी आई सागर, श्री संजय उइके, श्री सुनील सेन, श्री विनोद कुजूर, कु. रूचि जैन, श्री सोनू पटेल, श्री विकास अन्य आई टी आई स्टाफ एवं जिला चिकित्साल का स्टाफ उपस्थित रहा।
- The News Grit, 23/11/2024
Great work 👏 👍, Donate blood🩸 ,Save lives🧬, Be a hero in someone's story today 🙂
ReplyDelete