Skip to main content

Posts

Showing posts with the label RailwaySecurity

इंदौर में पहली बार टैंडम पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल, आसमान में उड़ान का रोमांच!!

भारतीय रेलवे का बड़ा तकनीकी कदम: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर तैनात हुआ ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एएससी अर्जुन’!!

स्वदेशी नवाचार और आधुनिक तकनीक के समन्वय का एक महत्‍वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत करते हुए , भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क में पहली बार विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ह्यूमनॉइड रोबोट ‘एएससी अर्जुन’ को तैनात किया है। यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ स्टेशन संचालन को और अधिक स्मार्ट व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह पहल जनसुविधा और सुरक्षा के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ‘एएससी अर्जुन’ विशेष रूप से यात्रियों की आवाजाही के सबसे व्यस्त समय में स्टेशन संचालन को सुचारु बनाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ( RPF) के कर्मियों के साथ मिलकर कार्य करेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ अनावरण इस अत्याधुनिक ह्यूमनॉइड रोबोट का अनावरण इंस्पेक्टर जनरल (आरपीएफ) आलोक बोहरा और संभागीय रेलवे प्रबंधक ललित बोहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संभागीय सुरक्षा कमांडेंट (आरपीएफ) ए.के. दुबे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान भारतीय रेलवे द्वारा नवाचार-आधारित समाधानों और स्वद...

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब यात्री ट्रेनों की हर गतिविधि रहेगी कैमरे की नज़र में!!

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को नई ऊंचाई देने के लिए महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। अब सभी 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 इंजनों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में 12 जुलाई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय उत्तर रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के सफल परिणामों के आधार पर लिया गया है , जिसमें डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सकारात्मक असर सामने आए हैं। अब इसे देशव्यापी स्तर पर लागू किया जाएगा। 360- डिग्री सुरक्षा व्यवस्था का निर्माण रेलवे अधिकारियों के अनुसार , प्रत्येक यात्री डिब्बे में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , जिनमें से 2 कैमरे डिब्बे के दोनों प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों की आवाजाही पर स्पष्ट नजर रखी जा सके। वहीं , प्रत्येक लोकोमोटिव (इंजन) में कुल 6 कैमरे लगाए जाएंगे — जिनमें 1-1 कैमरा आगे , पीछे और दोनों किनारों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा , इंजन की आगे और पीछे की कैब में 1-1 डोम कैमरा तथा ...