Skip to main content

Posts

Showing posts with the label RailwaySecurity

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: अब यात्री ट्रेनों की हर गतिविधि रहेगी कैमरे की नज़र में!!

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को नई ऊंचाई देने के लिए महत्‍वपूर्ण फैसला लिया है। अब सभी 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 इंजनों में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में 12 जुलाई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय उत्तर रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के सफल परिणामों के आधार पर लिया गया है , जिसमें डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सकारात्मक असर सामने आए हैं। अब इसे देशव्यापी स्तर पर लागू किया जाएगा। 360- डिग्री सुरक्षा व्यवस्था का निर्माण रेलवे अधिकारियों के अनुसार , प्रत्येक यात्री डिब्बे में 4 डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , जिनमें से 2 कैमरे डिब्बे के दोनों प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों की आवाजाही पर स्पष्ट नजर रखी जा सके। वहीं , प्रत्येक लोकोमोटिव (इंजन) में कुल 6 कैमरे लगाए जाएंगे — जिनमें 1-1 कैमरा आगे , पीछे और दोनों किनारों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा , इंजन की आगे और पीछे की कैब में 1-1 डोम कैमरा तथा ...