Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Safe Childhood

खाते में दिखी गड़बड़ी… और खुल गया करोड़ों का खेल!!

मिशन वात्सल्य: बच्चों के संरक्षण और आत्मनिर्भरता की पहल!!

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगलवार को ‘मिशन वात्सल्य’ योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना नहीं , बल्कि हर बच्चे के उज्जवल भविष्य की सामूहिक प्रतिबद्धता है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य का कोई भी बच्चा असुरक्षित या असहाय न रहे , और उसे शिक्षा , संरक्षण तथा गरिमापूर्ण जीवन का पूरा अधिकार मिले। दत्तक ग्रहण प्रक्रिया होगी और सरल , पारदर्शी व समयबद्ध बैठक के दौरान मंत्री भूरिया ने कहा कि बच्चों के दत्तक ग्रहण ( Adoption) की प्रक्रिया को और अधिक सरल , पारदर्शी तथा समयबद्ध बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि होम विजिट की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी की जाए , ताकि अनाथ या परित्यक्त बच्चे शीघ्र सुरक्षित परिवारों से जुड़ सकें। मंत्री ने बताया कि दत्तक ग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया अब ‘ CARA पोर्टल’ ( Central Adoption Resource Authority) के माध्यम से की जा रही है। यह प्रक्रिया ‘दत्तक ग्रहण विनियम , 2022’ के प्रावधानों के तहत संचालित है , जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों में वृद्धि हुई है। ऑफ्टर केयर योजना: 18 वर्ष से अध...