Skip to main content

Posts

Showing posts with the label PublicHealthSuccess

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

सेनेगल बना ट्रेकोमा बीमारी से मुक्त देश, WHO ने किया घोषित!!

एक सदी पुरानी लड़ाई का ऐतिहासिक अंत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सेनेगल को ट्रेकोमा से मुक्त घोषित कर दिया है, यानी अब यह देश इस संक्रामक और अंधत्व का कारण बनने वाली बीमारी से सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में मुक्त हो चुका है। यह उपलब्धि सेनेगल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे अफ्रीकी महाद्वीप और वैश्विक स्वास्थ्य समुदाय के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। WHO द्वारा ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किए गए देशों में सेनेगल अफ्रीकी क्षेत्र का नौवां देश है। WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रॉस अधानोम घेब्रेयेसस ने इस सफलता पर कहा "मैं सेनेगल को बधाई देता हूं कि उसने अपनी जनता को इस बीमारी से आज़ादी दिलाई। यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों के खिलाफ चल रही लड़ाई में आशाजनक संकेत है और उन देशों के लिए आशा की किरण है जो अभी भी ट्रेकोमा से जूझ रहे हैं।" 100 साल से भी पुरानी बीमारी, अब इतिहास बनी ट्रेकोमा की पहचान सेनेगल में 1900 के दशक की शुरुआत में हुई थी। यह रोग लंबे समय तक अंधत्व का एक बड़ा कारण बना रहा। 1980 और 1990 के दशक में किए गए सर्वेक्षणों में यह बात स्पष्ट हुई कि ट्रेकोम...