Skip to main content

Posts

Showing posts with the label BMC Sagar

इंदौर में पहली बार टैंडम पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल, आसमान में उड़ान का रोमांच!!

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण: कोर्निया दान से दो दृष्टिहीनों को मिली नई रोशनी!!

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज , में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायी उपलब्धि सामने आई है। यहां आई बैंक और नेत्र रोग विभाग की संयुक्त टीम ने कोर्निया प्रत्यारोपण के जरिए दो मरीजों की खोई हुई दृष्टि सफलतापूर्वक बहाल की है। इस उपलब्धि ने न केवल मरीजों के जीवन में उजाला लौटाया है , बल्कि समाज में नेत्र दान के महत्व को भी रेखांकित किया है। बीएमसी के डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि कोर्निया दान और नेत्र प्रत्यारोपण दृष्टिहीन लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाला कार्य है। दान किए गए स्वस्थ कोर्निया के माध्यम से क्षतिग्रस्त पुतली को बदला जाता है , जिससे धुंधलापन , दर्द और देखने की समस्या दूर होती है। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और एक निस्वार्थ सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। एक माह की बच्ची को मिली नई जिंदगी पहला मामला एक माह की मासूम बच्ची का है , जिसे करीब 15 दिन पहले आंखों में गंभीर संक्रमण के चलते बीएमसी के आई वार्ड में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की गंभीरता इतनी अधिक थी कि दोनों आंखों की पुतलियां खराब हो चुकी थीं और बच्ची असहनीय दर्द से ज...

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर की नर्सिंग छात्राएं नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठीं!!

सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ( BMC) की नर्सिंग बैच 2018–2019 की छात्राएं सोमवार 18/08/2025 को नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं। छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज परिसर के सामने नारेबाजी करते हुए पोस्टर-बैनरों के जरिए अपनी आवाज बुलंद की और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने शासन की अनुबंध शर्तों का पालन करते हुए वर्ष 2020 में कोरोना जैसी महामारी के दौरान अपने जीवन को दांव पर लगाकर कठिन परिश्रम से सेवा दी और वर्ष 2022–23 में नर्सिंग प्रशिक्षण पूर्ण किया , ताकि शासन को प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन प्रशिक्षण पूर्ण होने के बावजूद आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने उनसे बॉन्ड भरवाया था , जिसमें साफ लिखा गया था कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें स्थायी (परमानेंट) किया जाएगा। कुल 30 छात्राओं से बॉन्ड भरवाया गया , लेकिन अब कॉलेज प्रशासन और शासन अपनी बात से मुकर रहा है। आधिकारिक पत्र में भी नियुक्ति का उल्लेख छात्राओं ने यह भी बताया कि संचालक , चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र. द्व...