Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rare flower discovery

नागालैंड में जल सुरक्षा को नई दिशा—मिशन वाटरशेड की शुरुआत!

13 साल की खोज का वह पल, जिसे देखकर वैज्ञानिक रो पड़ा!!

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के घने जंगलों में हाल ही में ऐसा दृश्य देखने को मिला , जिसने वैज्ञानिक समुदाय के साथ–साथ आम लोगों को भी भावुक कर दिया। एक पर्यावरण शोधकर्ता , जिसने अपनी जिंदगी के 13 साल एक अनोखी प्रजाति की तलाश में लगा दिए , आखिरकार उस दुर्लभ फूल को अपनी आंखों के सामने खिलते हुए देख पाया। प्रकृति की इस अद्भुत घटना ने उन्हें भावनाओं से भर दिया और कैमरे में कैद यह पल इंटरनेट पर लाखों लोगों के दिल छू गया। एक पल जिसने वैज्ञानिक को भीतर तक हिला दिया इस पूरे अनुभव का केंद्र था रैफलेसिया हैसेल्टी—दुनिया की सबसे दुर्लभ फूल प्रजातियों में शामिल , जिसे देखना जीवनभर के अवसर जैसा माना जाता है। इस फूल को देख भावुक होने वाले शोधकर्ता हैं सेप्टियन आंद्रिकी , जिन्हें स्थानीय लोग डेकी के नाम से जानते हैं। उन्होंने बताया कि इतने वर्षों की खोज के बाद जब आखिरकार यह फूल पूरी तरह खिला , तो वे खुद को संभाल नहीं पाए और रो पड़े। उनके अनुसार “ जिस चीज को देखने के लिए मैंने अपनी जीवन की इतनी बड़ी अवधि लगा दी , उसे अपनी आंखों के सामने खिलते देखना किसी चमत्कार से कम नहीं था।” मौत का खतरा , लम्ब...