Skip to main content

Posts

Showing posts with the label OTP scam

नागालैंड में जल सुरक्षा को नई दिशा—मिशन वाटरशेड की शुरुआत!

वोटर लिस्ट अपडेट (SIR) के नाम पर ठगी का नया तरीका, OTP और बैंक डिटेल्स साझा न करें MP साइबर पुलिस!!

देश में इन दिनों वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया Special Intensive Revision (SIR) तेजी से चल रही है। कई राज्यों में मतदाता सूची के सुधार और सत्यापन का काम जोरों पर है कहीं टीमें घर ‑ घर जाकर जानकारी मिलान कर रही हैं , तो कहीं लोग स्वयं केंद्रों पर जाकर विवरण अपडेट करा रहे हैं। इसी व्यस्त माहौल में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने SIR का नाम लेकर नया फर्जी खेल शुरू कर दिया है। अब ये ठग नागरिकों को कॉल करते हैं और कहते हैं: “आपका SIR वेरिफिकेशन अधूरा है , आपका नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा OTP भेजी गई है , बताइए , हम फॉर्म भर देंगे।” सच्चाई यह है कि यह डर और दबाव पूरी तरह फेक है। लोग डर के चलते OTP दे देते हैं और इसके बाद ठग UPI या बैंक खाता खाली कर देते हैं। इस तरह SIR की असली प्रक्रिया का नाम लेकर फ्रॉड का नया तरीका शुरू हो गया है। SIR का नाम बना ठगों का नया ' कीवर्ड ' SIR कई राज्यों में चल रहा है , इसलिए ठग इसे हथियार बना रहे हैं। वे डराते हैं , धमकाते हैं और कहते हैं “नाम हट जाएगा” , “ वेरिफिकेशन अभी करो” आदि। कई बार WhatsApp या SMS के जरिए फर्जी लिंक भेजते हैं इन ल...