Skip to main content

Posts

Showing posts with the label unifiedhelpline

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

मध्यप्रदेश में डायल-112 का आगाज: एक नंबर, कई सेवाओं की स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली!!

मध्यप्रदेश पुलिस ने आपातकालीन सेवाओं को एकीकृत रूप में और अधिक स्मार्ट तरीके से जनता तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 14 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में राज्य की नवीन आपातकालीन सेवा डायल-112 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा भी उपस्थित रहे।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेडियो/दूरसंचार) श्री संजीव शमी ने बताया कि यह कदम डायल-100 की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए, इसे एकीकृत, स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा में बदलने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। एक कॉल, यह सभी मदद डायल-112 के तहत अब विभिन्न आपातकालीन सेवाएं एक ही नंबर से उपलब्ध होंगी— • पुलिस (100) • स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108) • अग्निशमन (101) • महिला हेल्पलाइन (1090) • साइबर क्राइम (1930) • रेल मदद (139) • हाईवे एक्सिडेंट रिस्पॉन्स (1099) • प्राकृतिक आपदा (1079) • महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) यह सेवा बढ़ती आवश्यकताओं और बहु-एजेंसी समन्वय को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है, ताकि जनता क...