Skip to main content

Posts

Showing posts with the label IndianMaritimeSecurity

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

भारतीय तटरक्षक के लिए दूसरे स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत 'समुद्र प्रचेत' का जलावतरण!!

गोवा , 23 जुलाई भारत की समुद्री सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ( GSL) द्वारा भारतीय तटरक्षक बल ( ICG) के लिए निर्मित दूसरे और अंतिम स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ( Pollution Control Vessel - PCV) ' समुद्र प्रचेत ' का जलावतरण गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पोत का निर्माण भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत ’ अभियान के तहत किया गया है , जिसमें लगभग 72% स्वदेशी सामग्री का उपयोग हुआ है। इसके निर्माण में स्थानीय उद्योगों और MSME ( सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यमों) की सक्रिय भागीदारी रही है , जिससे राष्ट्रीय क्षमता निर्माण , रोजगार सृजन और तकनीकी कौशल विकास को भी बल मिला है। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस जहाज ' समुद्र प्रचेत ' अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त है और इसे विशेष आर्थिक क्षेत्र ( EEZ) में किसी भी तरह के तेल रिसाव या समुद्री प्रदूषण पर त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए डिजाइन किया गया है। जहाज की लंबाई 114.5 मीटर , चौड़ाई 16.5 मीटर और भार विस्थापन 4,170 टन है। इस पर 14 अधिकारी और...