Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ElectionIssues

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

युवा और बेरोजगार: चुनावी बहस का केंद्र बना नौकरी का मुद्दा!!

बिहार में चुनावी माहौल गरम है और राज्य का युवा मतदाता समूह नौकरी के सवाल पर सबसे संवेदनशील दिखता हैं। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पढ़ते , तैयारी करते और रोजगार की तलाश में लगे कई युवा यही संदेश दे रहे हैं की नौकरी चाहिए। यह वही समस्या है जिस पर सत्ताधारी और विपक्षी दोनों राजनीतिक दल अपने-अपने दावे गढ़ रहे हैं। कहानी जमीन से द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सेंटर के बाहर फुटपाथ पर पढ़ते 21 वर्षीय आदित्य कुमार कहते हैं , “ अंधा क्या माँगे , आँखों की रोशनी ; बेरोजगार युवा क्या माँगे नौकरी।” इसी इलाके के मुईन-उल-हक स्टेडियम के पास भी कई युवा शाम को खुले आसमान के नीचे समूह में पढ़ते हैं वे महज पढ़ाई के लिए नहीं आते , बल्कि सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए एक-दूसरे से प्रेरणा पाने के लिए भी जुटते हैं। ये छात्र प्रतिमाह ₹3,000 से ₹5,500 तक का किराया देकर आसपास के गंदी , नमी वाली लॉज और होस्टल में रहते हैं। राजनीतिक वादे और दावे बिहार के युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ही नौकरियों के वादे जोर-शोर से कर रहे हैं। राज्य सरकार ने हाल के दिनों में...