Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Madhya Pradesh Art

विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में चमका मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट!!

विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में चमका मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट!!

ग्रेटर नोएडा , दिल्ली-एनसीआर: भारत की पारंपरिक कला और हस्तशिल्प की अनूठी झलक को देखने के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट , ग्रेटर नोएडा में आयोजित 60 वें इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स एंड गिफ्ट्स दिल्ली फेयर 2025 में देश-विदेश के हजारों खरीदार , डिजाइनर और व्यवसायी पहुंचे। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट विशेष आकर्षण का केंद्र बना। यह फेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स द्वारा आयोजित किया गया था और इसे दुनिया के सबसे बड़े B2B ( बिजनेस-टू-बिजनेस) ट्रेड फेयर्स में गिना जाता है। पांच दिवसीय इस मेले में लगभग 3,000 भारतीय निर्माता और निर्यातक शामिल हुए , जबकि 110 से अधिक देशों के खरीदारों ने भाग लिया , जिनमें अमेरिका , फ्रांस , स्पेन , जापान , ऑस्ट्रेलिया , जर्मनी और यूके के प्रमुख आयातक भी शामिल थे। बाग प्रिंट: कला , इतिहास और पर्यावरण का संगम बाग प्रिंट मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग गांव से उत्पन्न एक पारंपरिक हस्तकला है। यह कला हाथ से लकड़ी के ब्लॉक पर उभरे डिजाइन को कपड़े पर छापने की प्रक्रिया पर आधारित है और इसमें प्राकृतिक रंगों और रसायनों का उपयोग ...