Skip to main content

Posts

Showing posts with the label IndiaUKtradedeal

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता: टैक्स फ्री निर्यात से बढ़ेगा कारोबार, पेशेवरों को मिलेंगे नए अवसर!

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के साथ एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। दोनों देशों ने व्‍यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते ( Comprehensive Economic and Trade Agreement ) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे भारत के किसानों , कारीगरों , छोटे उद्योगों और पेशेवरों को सीधा लाभ मिलेगा। यह समझौता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की उपस्थिति में हुआ। भारत की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन की ओर से व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने इस पर हस्ताक्षर किए। भारत की चीज़ें अब बिना टैक्स के बिकेंगी ब्रिटेन में भारत और ब्रिटेन के बीच हुए CETA समझौते के तहत अब भारत के लगभग 99% उत्पादों को शून्य आयात शुल्क ( Zero Tariff) के साथ ब्रिटेन में बेचा जा सकेगा। यानी इन सामानों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा , जिससे भारतीय उत्पाद ब्रिटिश बाज़ार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएंगे। इस सूची में कपड़ा , चमड़ा और जूते , समुद्री उत्पाद (जैसे झींगा मछली) , खिलौने , खेल के सामान , रत्न और आभूषण , ऑटो पार्ट्स और इंजीनियरिंग सामान जैसे प्रमुख श्रम-प्रधान और ते...