Skip to main content

Posts

Showing posts with the label prehistoricreptilefind

ब्रह्मांड की शुरुआती आवाजे सुनने में एक छोटे कंप्यूटर की बड़ी भूमिका!!

प्राचीन जीवन के रहस्य खोलता जैसलमेर, बार-बार मिलते जीवाश्म!!

जैसलमेर , राजस्थान – रेगिस्तान की रेत के नीचे दबी एक ऐतिहासिक धरोहर ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है। जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड के मेघा गांव में खुदाई के दौरान ग्रामीणों को एक रहस्यमयी कंकाल मिला , जो करीब 20 करोड़ साल पुराना माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार , यह जीवाश्म फाइटोसौर ( Phytosaur) नामक प्राचीन सरीसृप का है , जो डायनासोर से भी पुराना है। क्या है फाइटोसौर ? फाइटोसौर मगरमच्छ जैसे दिखने वाले प्राचीन सरीसृप थे , जो नदियों और दलदली इलाकों के पास रहते थे। इनकी लंबाई करीब 1.5 से 2 मीटर होती थी। यह जीव लेट ट्राइऐसिक और अर्ली जुरासिक काल में पाए जाते थे , यानी जब डायनासोर का अस्तित्व भी नया-नया था। खोज कैसे हुई ? 21 अगस्त को गांव के कुछ ग्रामीण तालाब की खुदाई कर रहे थे , तभी उन्हें लंबा और पत्थर जैसी आकृति वाला कंकाल मिला। इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई , जिसके बाद भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इणखिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बाद में जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (जेएनवीयू) , जोधपुर के भूविज्ञान विभाग के डीन डॉ. वी.एस. परिहार ने विशेषज्ञ टीम के साथ स्थल का न...