सागर की युवा कथक नृत्यांगना आस्था गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का परचम लहराया है। उन्होंने थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 15 वें कल्चरल ओलंपियाड ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट ( 25 से 29 अक्टूबर 2025) में युवावर्ग की शास्त्रीय श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर भारत , मध्यप्रदेश और सागर का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित आयोजन एबीएसएस ग्लोबल काउंसिल ऑफ आर्ट एंड कल्चर द्वारा यूनेस्को की सांस्कृतिक शाखा के सहयोग से किया गया था , जिसमें भारत सहित कई देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया। आस्था ने अपनी मनमोहक कथक प्रस्तुति से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय संस्कृति की गरिमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया। पुणे से पटाया तक का सफर आस्था का यह गौरवशाली सफर पुणे से शुरू हुआ। उन्होंने अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ , पुणे द्वारा आयोजित 21 वें कल्चरल फोरम ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। यह प्रतियोगिता 21 मई से 1 जून 2025 तक जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम , पुणे में हुई थी , जिसमें आस्था ने 31 मई को कथक प्रस्तुति देकर चौथा स्थान प्राप्त किया था। इसी उपलब्धि के आधार प...
At News Grit, we provides in-depth analysis and thought-provoking commentary on key topics like politics, social justice, technology, and culture. With content rooted in thorough research and a commitment to truth, we invite you to explore pressing issues with us. Join our community that values grit in the pursuit of knowledge and engage in meaningful discussions. Your journey starts here.