लाल किले में सुरक्षा चूक: मॉक ड्रिल में डमी बम नहीं पकड़ पाए पुलिसकर्मी, 7 सस्पेंड | स्वतंत्रता दिवस से पहले सख्त तैयारी!!
स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दिल्ली पुलिस की एक मॉक ड्रिल के दौरान तैनात पुलिसकर्मी एक नकली बम को पहचानने में असफल रहे। इसके चलते कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 2 अगस्त की है जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए लाल किले में दाखिल हुई। टीम के पास एक डमी बम था , जिसे सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए लाया गया था। लेकिन किले में तैनात पुलिसकर्मी इस नकली बम का पता नहीं लगा सके। और इस लापरवाही के चलते सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस समारोह लाल किले से होता है , जहां प्रधानमंत्री तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं। नो-फ्लाई जोन की घोषणा दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने 2 से 16 अगस्त तक लाल किले को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया है , जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पैरा-ग्लाइडर , हैंग-ग्लाइडर , ड्रोन ( UAV/UAS), रिमोट सं...