Skip to main content

Posts

Showing posts with the label indigenousfighterjets

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

एलसीए एमके1ए: स्वदेशी तकनीक से लैस नए लड़ाकू विमान जल्द वायुसेना में शामिल!!

भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL) के साथ 62,370 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं , जिसके तहत भारतीय वायुसेना को कुल 97 हल्के लड़ाकू विमान एलसीए एमके1ए मिलेंगे। इस सौदे में 68 सिंगल-सीटर विमान और 29 ट्विन-सीटर विमान शामिल हैं। यह अनुबंध भारतीय वायुसेना के लिए आने वाले वर्षों में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार , इन विमानों की डिलीवरी वर्ष 2027-28 से शुरू होगी और छह वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी। स्वदेशी तकनीक से लैस अत्याधुनिक विमान नया एलसीए एमके1ए लड़ाकू विमान भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीक का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 64 प्रतिशत से अधिक पुर्ज़े भारत में ही निर्मित होंगे। यह भारत के "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" अभियानों को मजबूत बनाने वाला कदम है। पिछले अनुबंधों की तुलना में इस बार 67 नई स्वदेशी प्रणालियाँ भी शामिल की जा रही हैं। इनमें...