Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Unit10

इंदौर में पहली बार टैंडम पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल, आसमान में उड़ान का रोमांच!!

सतत् और दक्ष ऊर्जा का प्रतीक: सारनी की यूनिट 10 ने नया मानक स्थापित किया!!

मध्यप्रदेश सारनी पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPGCL) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह ( STPS), सारनी की 250 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 10 ने एक बार फिर अपने अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों के असाधारण समर्पण और कड़ी मेहनत के दम पर 200 दिन तक सतत् और निर्बाध विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि इस वर्ष 5 मार्च 2025 से शुरू हुई विद्युत उत्पादन श्रृंखला के अंतर्गत हासिल की गई है। 12 वर्षों में यूनिट ने रचे नए कीर्तिमान यूनिट नंबर 10 की कमीशनिंग 18 अगस्त 2013 को हुई थी। इसके बाद से यह यूनिट लगातार ऑपरेशन और विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही है। पिछले बारह वर्षों में इस यूनिट ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं: ·          वित्तीय वर्ष 2022-23 में यूनिट ने 305 दिन तक लगातार विद्युत उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया। ·          वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस यूनिट ने क्रमश: 170 दिन और 200 दिन तक लगातार उत्पादन करने की उपलब्धि हासिल की। इस प्रकार यूनि...