Skip to main content

Posts

Showing posts with the label cannabiscrackdown

खाते में दिखी गड़बड़ी… और खुल गया करोड़ों का खेल!!

ऑपरेशन ‘प्रहार’ की बड़ी सफलता: खरगोन में 3200 गांजा पौधे जब्त!!

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खरगोन जिले में एक बड़ी सफलता दर्ज की गई है। जिले के दुर्गम पहाड़ी और “नो नेटवर्क जोन” वाले क्षेत्रों में की जा रही अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान में पुलिस ने कुल 3200 गांजे के पौधे जब्त किए , जिनका कुल वजन 35.51 क्विंटल (3,551 किलो 240 ग्राम) है। इस जब्ती की estimated कीमत लगभग 1 करोड़ 77 लाख 56 हजार 200 रुपये आंकी गई है। बरामद पौधों की ऊँचाई औसतन 5 से 7 फीट के बीच पाई गई , जिससे यह स्पष्ट होता है कि खेती लंबे समय से की जा रही थी और इसकी तैयारी भी संगठित रूप से की गई थी। पुलिस टीम को इस पूरी कार्रवाई के दौरान दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पौधों को उखाड़ने , एकत्रित करने और सुरक्षित स्थान तक लाने में टीम को कई घंटों तक लगातार मेहनत करनी पड़ी। यह कार्रवाई केवल जब्ती तक सीमित नहीं रही , बल्कि इसने यह भी उजागर किया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से संगठित रूप से अवैध खेती की जा रही थी , जिसे छिपाने के लिए दुर्...