Skip to main content

Posts

Showing posts with the label From Ball Girl to Champion

खाते में दिखी गड़बड़ी… और खुल गया करोड़ों का खेल!!

क्रांति गौड़: जिसने गेंद उठाने से लेकर वर्ल्ड कप जीत तक का सफर तय किया!!

बुंदेलखंड की धूल से निकली एक साधारण लड़की आज पूरे देश का गर्व बन गई है। छतरपुर जिले के छोटे से गाँव घुवारा की क्रांति गौड़ ने वह कर दिखाया , जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था। जो कभी स्थानीय टूर्नामेंटों में “बॉल गर्ल” बनकर गेंद उठाया करती थी , आज वही लड़की भारतीय क्रिकेट टीम की प्रमुख गेंदबाज बनकर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत को 47 साल बाद विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा चुकी है। गाँव की मिट्टी में पली , पर सपने आसमान के क्रांति गौड़ का बचपन घुवारा गाँव में बीता। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी , पिता पुलिसकर्मी थे , लेकिन 2012 में नौकरी छूट जाने के बाद घर की हालत और खराब हो गई। आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी , पर क्रांति ने सपनों को नहीं छोड़ा। गाँव में जब भी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट होते , तो वह गेंद उठाने जाती , और उसी मैदान में उसने अपना भविष्य देख लिया। संघर्ष से शुरू हुआ क्रिकेट का सफर वर्ष 2017 में क्रांति ने साईं क्रिकेट एकेडमी , छतरपुर में प्रवेश लिया। कोच राजीव बिल्थारे ने उसकी प्रतिभा पहचान ली। उन्होंने न सिर्फ क्रांति की फीस माफ की , बल्कि ...