Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #FestiveTravel

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

त्योहारों में भीड़ से राहत: रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज, वापसी पर 20% छूट!!

दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने और लौटने में भीड़ से बचना अब आसान होगा। भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के लिए " राउंड ट्रिप पैकेज" नाम की एक प्रायोगिक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रस्थान और वापसी की यात्रा साथ में बुक करने पर वापसी यात्रा के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी। बुकिंग और यात्रा की तारीखें इस योजना के तहत टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यात्री अपनी प्रस्थान यात्रा के लिए 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच चलने वाली ट्रेनों में टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं , वापसी यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच की तिथियों में होगी। खास बात यह है कि वापसी टिकट पर सामान्य तौर पर लागू होने वाली 60 दिन की अग्रिम बुकिंग अवधि ( ARP) का नियम नहीं होगा , यानी यात्री इसे किसी भी समय बुक कर सकते हैं , जिससे योजना और भी लचीली और सुविधाजनक बन जाती है। योजना की खास बातें ·          छूट केवल तब मिलेगी जब प्रस्थान और वापसी दोनों टिकट एक ही यात्रियों के समूह के लिए बुक हों। ·  ...