Skip to main content

मोबाइल IMEI में छेड़छाड़ अब बड़ा अपराध: DoT ने नागरिकों को किया सतर्क!!

मोबाइल IMEI में छेड़छाड़ अब बड़ा अपराध: DoT ने नागरिकों को किया सतर्क!!

भारत में मोबाइल कनेक्टिविटी की तेजी से बढ़ती पहुँच के साथ मोबाइल उपकरणों के अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI) नंबर सहित दूरसंचार पहचानकर्ताओं के दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने आईएमईआई से छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए कानूनी प्रावधानों को और सख्त कर दिया है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने नागरिकों को दूरसंचार अधिनियम, 2023 के तहत मौजूद कठोर दंडात्मक प्रावधानों की जानकारी देते हुए सतर्क रहने की अपील की है।

आईएमईआई में छेड़छाड़ पर कड़ा कानून

दूरसंचार अधिनियम, 2023 उपकरणों के आईएमईआई सहित किसी भी दूरसंचार पहचानकर्ता से छेड़छाड़ को गंभीर अपराध मानता है। नए प्रावधानों के तहत:

·         धारा 42(3)(c) दूरसंचार पहचानकर्ताओं से छेड़छाड़ पर प्रतिबंध लगाती है।

·         धारा 42(3)(e) धोखाधड़ी, छल या छद्मवेश से सिम या दूरसंचार पहचानकर्ता प्राप्त करने पर रोक लगाती है।

·         धारा 42(3)(f) किसी भी रेडियो उपकरण जैसे मोबाइल फोन, मॉडेम, मॉड्यूल या सिम बॉक्स को जानबूझकर अपने पास रखना अपराध है, यदि उसमें छेड़छाड़ किया गया या अनधिकृत आईएमईआई इस्तेमाल किया गया हो।

इन प्रावधानों के उल्लंघन पर:

·         तीन साल तक की कैद,

·         50 लाख रुपये तक का जुर्माना,

·         या दोनों लगाए जा सकते हैं।

ये अपराध अधिनियम की धारा 42(7) के तहत संज्ञेय और गैर-जमानती हैं। साथ ही, धारा 42(6) ऐसे अपराधों को बढ़ावा देने वालों पर भी समान दंड लागू करती है।

दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम, 2024 का प्रावधान

दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम, 2024 के तहत सरकार ने स्पष्ट रूप से यह प्रावधान किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी मोबाइल फोन या डिवाइस के आईएमईआई नंबर को नहीं बदल सकता, न ही ऐसे उपकरणों का निर्माण, खरीद या उपयोग कर सकता है जिनका आईएमईआई बदला जा सके। सरकार का कहना है कि इस तरह के उपकरण साइबर धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए मुख्य माध्यम बन जाते हैं, इसलिए इन पर पूर्ण प्रतिबंध आवश्यक है ताकि मोबाइल नेटवर्क और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नागरिकों को किन बातों से बचना चाहिए

DoT ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि निम्न कार्य न केवल अवैध हैं, बल्कि गंभीर कानूनी परिणाम भी ला सकते हैं:

·         छेड़छाड़ किए गए या बदले गए आईएमईआई नंबर वाले मोबाइल फोन का उपयोग करना

·         कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले आईएमईआई वाले मॉडेम, मॉड्यूल, सिम बॉक्स आदि खरीदना या उपयोग करना

·         फर्जी दस्तावेज या छद्मवेश के माध्यम से सिम कार्ड प्राप्त करना

·         सिम कार्ड किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना या देना

·         ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन या वेबसाइट का उपयोग जो कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी या अन्य दूरसंचार पहचानकर्ता बदलते हैं

जो नागरिक अपने नाम पर सिम कार्ड खरीदते हैं और साइबर धोखाधड़ी में दुरुपयोग के लिए दूसरों को देते हैं, उन्हें भी अपराधी माना जाएगा।  

आईएमईआई और मोबाइल कनेक्शन सत्यापन आवश्यक

सरकार ने नागरिकों को अपने उपकरण और मोबाइल कनेक्शन सुरक्षित रखने के लिए संचार साथी पोर्टल और मोबाइल ऐप उपयोग करने की सलाह दी है। नागरिक इन प्लेटफॉर्म्स पर अपने मोबाइल फोन का IMEI सत्यापित कर सकते हैं, चोरी या खोए मोबाइल की रिपोर्ट कर सकते हैं, मोबाइल कनेक्शन की सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने नाम पर जारी सिमों में किसी भी अनधिकृत या संदिग्ध उपयोग की पहचान कर सकते हैं। 

लिंक-https://ceir.sancharsaathi.gov.in/Device/SancharSaathiKym.jsp

सरकार का कहना है कि यह पहल दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने और देश में सुरक्षित दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।

डिजिटल सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम

DoT ने स्पष्ट किया कि अधिनियम के प्रावधानों और नए नियमों का पालन करना नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी और दूरसंचार अपराधों से बचाता है। यह सुनिश्चित करता है कि देश में किसी भी तरह की मोबाइल आधारित धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके।

नागरिक संचार साथी पोर्टल- www.sancharsaathi.gov.in पर जाकर या इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड कर विभिन्न सुरक्षा सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी जितनी बढ़ती जा रही है, उतनी ही जरूरत है कि नागरिक सतर्क रहें, प्रमाणित उपकरणों का उपयोग करें और IMEI व सिम संबंधी नियमों का पालन करें।

The News Grit, 25/11/2025

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...