Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Fast Patrol Vessel

अदम्य श्रेणी का तीसरा तेज गश्ती पोत ‘अमूल्य’ भारतीय तटरक्षक बेड़े में शामिल!!

अदम्य श्रेणी का तीसरा तेज गश्ती पोत ‘अमूल्य’ भारतीय तटरक्षक बेड़े में शामिल!!

भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्री सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाते हुए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा तैयार नई पीढ़ी के तेज गश्ती पोत ‘अमूल्य’ को आधिकारिक रूप से सेवा में शामिल कर लिया है। यह समारोह गोवा में आयोजित किया गया , जिसमें रक्षा क्षेत्र , केंद्र और राज्य सरकारों तथा गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। ‘अमूल्य’ नई पीढ़ी की अदम्य श्रेणी के आठ तीव्र गश्ती पोतों की श्रृंखला का तीसरा पोत है , जो भारतीय तटरक्षक के बढ़ते और आधुनिक होते बेड़े की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा विकसित और निर्मित यह पोत 51 मीटर लंबा है और देश में स्वदेशी पोत निर्माण के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित करता है। इसकी एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसके 60 प्रतिशत से अधिक घटक देश में ही निर्मित हैं। ‘अमूल्य’ , जिसका अर्थ है अनमोल , भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक-इन-इंडिया पहल के अंतर्गत रक्षा क्षेत्र में भारत की निरंतर प्रगति का प्रतीक है। यह पोत आधुनिक डिजाइन पद्धतियों पर आधारित है , जिसमें दक्षता , स्थायित्व और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता पर विशेष ध्यान दिया गया ...