Skip to main content

Posts

Showing posts with the label EnforcementAction

अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, ₹40 करोड़ से अधिक का सोना जब्त!!

अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, ₹40 करोड़ से अधिक का सोना जब्त!!

सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए , राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई और बांग्लादेश से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। डीआरआई ने दिल्ली और अगरतला में तलाशी के दौरान 29 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना , जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 40 करोड़ से अधिक है , और ₹ 2.90 करोड़ नकद जब्त किया। इस मामले में सिंडिकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई डीआरआई को मिली पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर 6 जनवरी 2026 को इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य को दिल्ली स्थित एक घरेलू लॉजिस्टिक्स वेयरहाउस से उस समय गिरफ्तार किया गया , जब वह अगरतला , त्रिपुरा से आई दो खेपों की डिलीवरी लेने पहुंचा था। वेयरहाउस से 15 किलो सोना बरामद जब इन खेपों की जांच की गई , तो उनमें से 15 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ। सोने पर अंतरराष्ट्रीय रिफाइनरी के निशान पाए गए , जिससे इसके विदेशी होने की पुष्टि हुई। बरामद सोने की अनुमानित कीमत ₹20.73 करोड़ आंकी गई है। दिल्ली और ...