Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Air Pollution Control

वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सीएक्यूएम सख्त, 26वीं बैठक में कई अहम निर्णय!!

वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सीएक्यूएम सख्त, 26वीं बैठक में कई अहम निर्णय!!

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ( CAQM) की 26 वीं पूर्ण बैठक का आयोजन 22 दिसंबर 2025 को किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। इस बैठक में वायु प्रदूषण से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षा खातों को स्वीकृति बैठक में आयोग की वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षा के बाद के वार्षिक खातों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही ऑडिट रिपोर्ट और वार्षिक रिपोर्ट से जुड़े कार्रवाई योग्य बिंदुओं को भी स्वीकार किया गया , ताकि भविष्य में सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। संशोधित GRAP को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप मंजूरी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में 21 नवंबर 2025 को संशोधित की गई ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान ( GRAP) को आयोग ने अनुमोदन प्रदान किया। आयोग ने स्पष्ट किया कि अब GRAP के उच्च चरण लागू होने पर , निचले चरणों के सभी उपाय भी स्वतः लागू रहेंगे। इसके अल...