Skip to main content

Posts

Showing posts with the label OrganDonation

इंदौर में पहली बार टैंडम पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल, आसमान में उड़ान का रोमांच!!

बीएमसी में सफल नेत्र प्रत्यारोपण: कोर्निया दान से दो दृष्टिहीनों को मिली नई रोशनी!!

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज , में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायी उपलब्धि सामने आई है। यहां आई बैंक और नेत्र रोग विभाग की संयुक्त टीम ने कोर्निया प्रत्यारोपण के जरिए दो मरीजों की खोई हुई दृष्टि सफलतापूर्वक बहाल की है। इस उपलब्धि ने न केवल मरीजों के जीवन में उजाला लौटाया है , बल्कि समाज में नेत्र दान के महत्व को भी रेखांकित किया है। बीएमसी के डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि कोर्निया दान और नेत्र प्रत्यारोपण दृष्टिहीन लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाला कार्य है। दान किए गए स्वस्थ कोर्निया के माध्यम से क्षतिग्रस्त पुतली को बदला जाता है , जिससे धुंधलापन , दर्द और देखने की समस्या दूर होती है। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और एक निस्वार्थ सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। एक माह की बच्ची को मिली नई जिंदगी पहला मामला एक माह की मासूम बच्ची का है , जिसे करीब 15 दिन पहले आंखों में गंभीर संक्रमण के चलते बीएमसी के आई वार्ड में भर्ती कराया गया था। संक्रमण की गंभीरता इतनी अधिक थी कि दोनों आंखों की पुतलियां खराब हो चुकी थीं और बच्ची असहनीय दर्द से ज...