Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Railway Modernisation

अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, ₹40 करोड़ से अधिक का सोना जब्त!!

रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात: गुवाहाटी–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन!!

भारतीय रेल ने नव वर्ष के अवसर पर देश को एक बड़ी और खास सौगात दी है। रेल , सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान घोषणा की कि असम के गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इसे भारतीय रेल और रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संपूर्ण परीक्षण , तकनीकी जांच और प्रमाणीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय रेल के लिए एक नए युग की शुरुआत है और 2026 भारतीय रेल के लिए बड़े सुधारों और यात्री-केंद्रित पहलों का वर्ष साबित होगा। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत को मिलेगा सीधा लाभ गुवाहाटी–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से असम और पश्चिम बंगाल के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सी...