Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ZeroFreshWaste

घर-घर संग्रहण से वेस्ट-टू-एनर्जी तक: लखनऊ ने बदल दिया शहरी स्वच्छता का पैमाना!!

घर-घर संग्रहण से वेस्ट-टू-एनर्जी तक: लखनऊ ने बदल दिया शहरी स्वच्छता का पैमाना!!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने शहरी स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ भारत मिशन–शहरी के अंतर्गत लखनऊ नगरपालिका ठोस कचरे ( Municipal Solid Waste) के 100 प्रतिशत वैज्ञानिक प्रसंस्करण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है। इसके साथ ही लखनऊ को आधिकारिक रूप से ‘शून्य ताजा कचरा डंपिंग स्थल’ वाला शहर घोषित किया गया है। यह उपलब्धि शिवारी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के शुभारंभ के साथ संभव हो सकी है , जिसने शहर की अपशिष्ट प्रबंधन क्षमता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। 700 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाला शिवारी संयंत्र नव-स्थापित शिवारी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की प्रसंस्करण क्षमता 700 मीट्रिक टन प्रतिदिन है। इसके चालू होने के बाद लखनऊ नगर निगम ( LMC) अब शहर में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले 2,100 मीट्रिक टन से अधिक कचरे का वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण करने में सक्षम हो गया है। शहर में पहले से संचालित दो अन्य संयंत्रों के साथ मिलकर यह तीसरा संयंत्र ताजे कचरे के खुले में डंपिंग की आवश्यकता को पूरी तरह समाप्त करता ह...