Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Anti-TankGuidedMissile

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या, कान्हा से आया नया मेहमान, मोहली रेंज में छोड़ा गया!!

चलते लक्ष्य पर सटीक वार: डीआरडीओ ने स्वदेशी एमपीएटीजीएम का सफल उड़ान परीक्षण किया!!

भारत की रक्षा स्वावलंबन यात्रा में एक और अहम उपलब्धि जुड़ गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चलायमान लक्ष्य के विरुद्ध उच्चतम आक्रमण क्षमता वाली मानव-चालित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल ( MPATGM) का सफल उड़ान परीक्षण कर लिया है। यह परीक्षण 11 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर स्थित केके रेंज में संपन्न हुआ। डीआरडीओ की रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला ( DRDL), हैदराबाद द्वारा विकसित यह मिसाइल तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉरगेट श्रेणी की है , जिसे विशेष रूप से आधुनिक युद्धक्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने चलते हुए लक्ष्य को अत्यंत सटीकता के साथ भेदा , जिससे इसकी विश्वसनीयता और मारक क्षमता सिद्ध हो गई। अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीकों से लैस स्वदेशी रूप से विकसित एमपीएटीजीएम में कई अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है। इसमें इमेजिंग इन्फ्रारेड ( IIR) होमिंग सीकर , ऑल-इलेक्ट्रिक कंट्रोल एक्चुएशन सिस्टम , फायर कंट्रोल सिस्टम , टैंडम वारहेड , उन्नत प्रणोदन प्रणाली और उच्च प्रदर्शन लक्ष्यीकरण प्रणाली शामिल हैं। ये सभी ...