Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Amrit Bharat Express

रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या, कान्हा से आया नया मेहमान, मोहली रेंज में छोड़ा गया!!

रेल कनेक्टिविटी का बड़ा विस्तार: असम–बंगाल से देशभर के लिए 9 अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द!!

नया साल भारतीय रेलवे के लिए बदलाव और विस्तार का प्रतीक बनकर सामने आ रहा है। आम यात्रियों को किफायती, आधुनिक और आरामदायक रेल यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, पश्चिम बंगाल और असम से देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली नौ नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत की कनेक्टिविटी को नई गति मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित सेवाओं के तहत गुवाहाटी से रोहतक, डिब्रूगढ़ से लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली और नागरकोइल तक लंबी दूरी की सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा अलीपुरद्वार से बेंगलुरु और मुंबई, तथा कोलकाता से तांबरम, बनारस और आनंद विहार तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। भारतीय रेलवे का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब रेल यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है। चाहे रोजगार के लिए प्रवास करने वाले श्रमिक हों, शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय करने वाले विद्यार्थी हों या परिवार से मिलने जाने वाले आम यात्री रेलवे का फोकस सभी को समान रूप से बेहतर सुविधा देने पर है। नई अमृत भारत ए...