रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा (जिला बालाघाट) में इको क्लब के अंतर्गत दो दिवसीय ट्राइबल आर्ट पेंटिंग कार्यशाला का सफल आयोजन!!
रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा (जिला बालाघाट) में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम एवं मिशन लाइफ के अंतर्गत इको क्लब द्वारा ट्राइबल आर्ट पेंटिंग की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक किया गया।
इस कार्यशाला
में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री मनोज गड़पाल (बिंदु शैली आर्ट्स) एवं
श्री संजय पंचेश्वर (गोंड पेंटिंग आर्ट) ने प्रतिभागियों को अपने कला-ज्ञान एवं
अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में
प्राचार्य महोदय ने ट्राइबल आर्ट की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक
एवं पर्यावरणीय महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम
में आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. ए. के. वैद्य ने इको क्लब के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला
के महत्व एवं उसके शैक्षणिक लाभों को रेखांकित किया। वहीं इको क्लब प्रभारी डॉ.
जयश्री सूर्यवंशी ने युवाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं जनजातीय कला के प्रति
जागरूकता बढ़ाने पर बल देते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. शोभा शर्मा द्वारा किया गया,
जिन्होंने ट्राइबल आर्ट की विभिन्न शैलियों एवं उनके सांस्कृतिक
महत्व का विस्तार से वर्णन किया।
इस कार्यक्रम
में श्री डी आर मरावी ,
श्री संदेश राय और नितिश
गौतम व राजा तिवारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया
तथा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं की
सहभागिता रही ।
The News Grit, 14/01/2026


Comments
Post a Comment