डॉ. किशन सिंह यादव बने क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना के कुलगुरु

गुना। बुंदेलखंड पीजी कॉलेज, झांसी के राजनीति विज्ञान विभाग और शोध केंद्र में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत डॉ. किशन सिंह यादव को क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना का कुलगुरु नियुक्त किया गया है। डॉ. यादव का शिक्षा क्षेत्र में यह कदम उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान को विश्वविद्यालय के साथ साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।


टीकमगढ़ निवासी डॉ. किशन सिंह यादव ने अपनी प्राथमिक शिक्षा शहर के हवेली रोड स्थित शासकीय शिशु मंदिर में पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं कक्षा और शासकीय पीजी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की।

डॉ. यादव के पिता, प्रोफेसर गोविन्द सिंह यादव, शिक्षा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे हैं, और उनकी प्रेरणा का प्रभाव डॉ. यादव के शैक्षिक और प्रशासनिक सफर पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।


- The News Grit, 28/10/2024

Comments