आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित करते हुए बड़ा कदम उठाया है। देशभर में युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए प्रेरित करने वाले चर्चित शिक्षाविद अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। यह सदस्यता उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ली।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा के पार्टी में आने का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा, "यदि मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं शिक्षा को चुनूंगा।"
अवध ओझा ने कहा कि उनका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाना है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की शिक्षा नीति की सराहना करते हुए इसे देशभर के लिए एक मॉडल बताया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन को उदाहरण के रूप में रखते हुए उन्होंने कहा कि 2015 में जहां केवल 15 बच्चों ने आईआईटी मेन्स क्वालिफाई किया था, वहीं आज यह संख्या 783 हो गई है।
Comments
Post a Comment