नुक्कड नाटक के माध्यम से सही भोजन, बेहतर जीवन का दिया संदेश व चलित प्रयोगशाला के माध्यम से जनजागरूकता अभियान।
नुक्कड नाटक के माध्यम से सही भोजन, बेहतर जीवन का दिया संदेश व चलित प्रयोगशाला के माध्यम से जनजागरूकता अभियान।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार, नई दिल्ली को ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता फेज-4 के तहत सागर जिले में तिली सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रागंण में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड नाटक की सहायता से आम जन को संदेश पहुंचने की कोशिश की सही व स्वच्छ भोजन ही अच्छे जीवन का आधार है। मिलावट की स्थिति में आम जन को किस प्रकार से असुविधा होती है मिलावट किस तरह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। व मिलावट की स्थिति में किस प्रकार विभाग को शिकायत की जा सकती है यह भी नुक्कड नाटक के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई।
साथ ही चलित प्रयोगशाला के माध्यम से आम जन को घरेलू सरल परिक्षण कर मिलावट की जाँच करने संबंधी जानकारी प्रदान की गई। व आम जन को अखबार में समोसा पोहा जलेबी आदि न खान में अवगत कराया गया की उसमें स्याही लगी होती है जो केसर का कारक हो सकती है अतः पेपर पर परोसा जाने पर वह न खाया जाए। साथ ही, कपड़े रंगने वाले रंगों का उपयोग मिठाइया बनाने में किया जाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । आइ एस आई. मार्क वाले फूड ग्रेड कलर का उपयोग ही किए जाने संबंधी जानकारी दी गई।
कलेक्टर महोदय संदीप जी आर द्वारा दिये गये निदेशों के परिपालन में डी.ओ. व CMHO ममता तिमोरी के निर्देशन में खाद्य सुरक्ष अधिकारी प्रीति राय व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में माँ शांति लोक कला अकादमी के कलाकारों अंशुल श्री वास्तव, आकाश, प्रिया गोस्वामी, कृष्ण देवलिया सुशांत कुशवाह आदि में नाटक का मंचन किया गया ।
- The News Grit, 06/01/2025
Comments
Post a Comment