Skip to main content

विश्व के सबसे बड़े हैंडीक्राफ्ट मेले में चमका मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट!!

खेल परिसर सागर की बालिका टीम ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मारी बाजी!!

 रहली में 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेल परिसर सागर की बालिका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता अटल सेतू रहली में आयोजित की गई, जिसमें खेल परिसर सागर के प्रशिक्षणार्थी बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
खेल परिसर की बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में खेल परिसर सागर की बालिका टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और विजेता बनी। इस टीम में कु. सिवानी लोध, जिज्ञासा कुशवाहा, संगीता जैन, नीलू गौड़, रागनी बेड़िया, श्रेया जैन, पूजा अहिरवार, कषिका कुर्मी, महक ठाकुर, फरिस्ता जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल रहीं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोच का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का योगदान
खेल परिसर सागर की कबड्डी प्रशिक्षक श्रीमती संगीता सिंह के कुशल मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने नियमित प्रशिक्षण प्राप्त किया और इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी मेहनत और समर्पण ने खिलाड़ियों को सफलता दिलाने में अहम योगदान दिया।
सम्मान और बधाइयाँ
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के विभिन्न प्रशासनिक और खेल अधिकारियों ने उन्हें बधाइयाँ दीं। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हां, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एडवोकेट श्री वीनू राणा, गोपालगंज थाना प्रभारी श्री राजेंद्र कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
इसके अतिरिक्त खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्री मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेश चन्द्र मौर्य, श्री नफीस खान, विभागीय कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती अंजली सिंह, श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्रीमती कमला गौतम, श्री राजेश गौड़, श्री भीकम पटेल, श्री बसीम राजा खान, श्री मनोज गौड़, श्रीमती डॉली अवस्थी, श्रीमती पल्लवी अवस्थी, श्री मिथलेश यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री विवेक सेन, श्री बद्री प्रसाद सेन, श्री ब्रजेन्द्र कोरी आदि ने भी खिलाड़ियों को बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपलब्धि का महत्व
खेल परिसर सागर की इस शानदार सफलता से जिले में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि उनके प्रशिक्षकों और खेल विभाग के सतत सहयोग और मार्गदर्शन का भी साक्ष्य है।
इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलता है। खेल परिसर सागर की इस ऐतिहासिक जीत से जिले में खेलों के प्रति रुचि और अधिक बढ़ेगी और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
The News Grit, 26/02/2025                                                 (सोर्स पी.आर.ओ. सााागरर)

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...